5955758281021487 Hindi sahitya : करोना में अवसर
करोना में अवसर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
करोना में अवसर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

कोरोना संकट में सफलता के सूत्र

कोरोना संकट में सफलता प्राप्ति हेतु अवश्यक सूत्र
भाग्य भी एक अवसर है तो कोरोना भी अवसर है।
luck -labour under correct knowledge
2  .नियमित  सही  अध्ययन
3. असफलता की जिम्मेदारी लेना।


4.मेरी मुलाकात अक्सर ऐसे लोगों से होती है जो जीवन में सफल नहीं होते हैं निराशा में डूबे रहते हैं मैं अपनी तरफ से यही सलाह देता हूं कि कभी निराश ना हो। निरंतर प्रयास करना ना छोड़े।
5. करो ना संकट में संभावनाओं की तलाश करें।
6.कोई भी सेलिब्रिटी या बड़ा व्यक्ति एक दिन में महान नहीं बनता उसके पीछे बहुत सारे प्रयास क होते हैं।
7.इंसान की प्रवृत्ति है कि वह हर हाल में अपने आप को श्रेष्ठ समझते हैं अपनी गलतियों को जल्दी से स्वीकार करना ही नहीं चाहता जब सफल होता है तब सारा श्रेय खुद लेना चाहता है और असफल होने पर है सफलता की जिम्मेदारी को स्वीकार करने की बजाय अपनी तकदीर को ही खराब बताते अच्छी बात यह होगी कि हम सही दिशा में पूरी लगन से मेहनत करें सफलता एक दिन जरूर आएगी।
8. कुछ सफल लोग किस्मत का नाम देते हैं वास्तव में वह एक अवसर होता है अवसर हमें जी हमें जीवन जीने की कला सिखाते हैं जिसे हम भाग्य किस मतलब का नाम देते हैं वह वास्तव में अवसर होता है जो सभी के जीवन में कभी न कभी उसे जरूर प्राप्त होता है।
9.काम की बात यह है कि अब इस कोरोनावायरस गर नकारात्मक रूप से लेंगे तो यह संभावना की बजाय आपको संकट दिखाई देगा नहीं तो यह आपके लिए संभावना बन जाए यह डिपेंड आप पर ही करता है सफलता के इंतजार में पूरी जिंदगी आप बैठे रह जाएंगे अगर किस्मत के भरोसे रहेंगे तो।
10. चीन की एक कहावत मुझे याद आती है की हजारों कदमों की यात्रा सिर्फ एक ही कदम से शुरू होती है।
11.कहने का अभिप्राय यह है कि अगर किस्मत के भरोसे बैठोगे तो बहुत सारे अवसरों को हवा दोगे करो ना कॉल में संभावनाएं तलाशी ए अपनी क्षमताओं और संसाधनों के अनुसार अनुसार कठोर परिश्रम करना शुरू कर दीजिये सफलता अवश्य मिलेगी ।
धन्यवाद