1.जिन व्यंजनों के अंत में खड़ी पाई जाती है, उन्हें जब दूसरे व्यंजन के साथ जोड़ते हैं तो यह हटा दी जाती है; जैसे-तथ्य में ‘थ’ को ” के रूप में प्रयोग किया है।
2.स्वर रहित पंचमाक्षर जब अपने वर्ग के व्यंजन के पहले आता है तो उसे अनुस्वार (-) के रूप में लिखा जाता है; जैसे-पंकज, दंड, पंजाब, प्रारंभ।
3.जब किसी शब्द में श, ष, स में से सभी अथवा दो का एक साथ प्रयोग हो तो उनका प्रयोग वर्णमाला क्रम से होता है; जैसे-शासन, शेषनाग।
4.जब कोई पंचमाक्षर किसी अन्य पंचमाक्षर के साथ संयुक्त होता है तो पंचमाक्षर ही लिखा जाता है; जैसे-जन्म, निम्न, अन्न।
5.यदि य, व, हु के पहले पंचमाक्षर हो तो वहाँ पंचमाक्षर ही लिखा जाता है; जैसे-पुण्य, कन्हैया, अन्य।
6.जब य, र, ल, व और श, ष, स, ह से पहले ‘सम्’ उपसर्ग लगता है तो वहाँ ‘म्’ के स्थान पर अनुस्वार लगता है; जैसे-सम् + वाद
इस ब्लॉग में हिंदी साहित्य की सभी विधाओं के लिए कथाकार, कवि, साहित्यकार ,लेखक सब संबंधित जानकारी प्राप्त होगी।पीजीटी ,टीजीटी हिंदी की तैयारी हेतु सामग्री विभिन्न ट्रिक्स के माध्यम से प्राप्त होगी।आलोचक, भाषण कला, निबंध कला, पत्र लेखन और व्याकरण संबंधी लेख मिलेंगे। कक्षा दसवीं ,बारहवीं ,बीए प्रथम ,वर्ष द्वितीय, तृतीय से संबंधित प्रश्नोत्तर पाठ्यक्रम पिछले वर्षों के पेपर आधी जानकारी इस पर प्राप्त होगी।हरियाणवी संस्कृति से संबंधित है लेख यहां प्राप्त होंगे।
हिंदी वर्तनी का अर्थ परिभाषा व नियम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हिंदी वर्तनी का अर्थ परिभाषा व नियम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रविवार, 12 अप्रैल 2020
हिंदी वर्तनी का अर्थ व परिभाषा एवं नियम
हिंदी वर्तनी का अर्थ व परिभाषा।
भूमिका- वर्तनी का शाब्दिक अर्थ बर्तन करना अर्थात किसी का अनुगमन करना है लिखित भाषा में लेखनी उच्चारित ध्वनियों का अनुगमन करती है।
परिभाषा ध्वनियों के लिए लिपि चिन्ह एवं उनके संयोजन को सुनिश्चित करना वर्तनी का कार्य है
भारत सरकार द्वारा भारतीय हिंदी वर्णमाला का मानकीकरण किया गया है पहले प्रचलित कुछ वर्ण अब अमानत हो गई हैं तथा कुछ वर्णों का मानकीकरण हो गया है जो सभी स्तर पर सभी के लिए माननीय अनिवार्य है इसके कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं- परिभाषा :– वर्तनी’ शब्द का अर्थ ‘पीछे-पीछे चलना’ है। लेखन-व्यवस्था में वर्तनी शब्द स्तर पर शब्द की ध्वनियों के पीछे-पीछे चलती हैं। वर्तनी शब्द विशेष के लेखन में उस शब्द की एक-एक करके आने वाली ध्वनियों में लिपि चिह्न निर्धारित करती है। इस प्रकार उच्चारित शब्द के लेखन में प्रयोग होने वाले लिपि चिहनों के व्यवस्थित रूप को वर्तनी कहते हैं। शुद्ध वर्तनी के नियम निम्नलिखित हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)