1.वाक्य छोटे, संक्षिप्त व अर्थवान होने चाहिए।
2.बोलचाल के शब्दों का प्रयोग तथा वास्तविक अर्थ वाले हो।
3.अच्छा लेख लिखने के लिए पढ़ना भी जरूरी है।
4.जाने -माने लेखकों को ध्यान से पढ़िए तथा उनकी शैली पर ध्यान दीजिए।
5. लेखन में कसावट का होना जरूरी है।
6. आपने लेख को हमेशा दोबारा पढ़े।
7. अशुद्धियां तथा गैर जरूरी चीजों को हटाने में जरा भी संकोच नहीं करना चाहिए।
8. लिखते समय अपने उद्देश्य को को ध्यान देते हुए अपनी भावनाओं विचारों तथा तथ्यों को व्यक्त करना चाहिए दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचाना वह भ्रमित नहीं करना चाहिए।
9. मुहावरे और लोकोक्तिया से
भाषा को रोचक बनाना चाहिए।
10. अपने आसपास की घटना समाज और वातावरण पर पैनी दृष्टि रखें ।
11.उसी पर लेख के बिंदु निकाले
12. किसी भी विषय पर बारीकी से विचार कर धैर्य से लिखें ।
13.शीर्षक सोच -समझकर ,समाचार का दर्पण होना चाहिए ।