5955758281021487 Hindi sahitya : कोरोना पर पत्र लेखन
कोरोना पर पत्र लेखन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोरोना पर पत्र लेखन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

किसी समाचार पत्र के संपादक को कोरोनावायरस के प्रति जनसाधारण को सचेत करते हुए पत्र लिखे लोगों को इस महामारी से बचने के उपाय बताएं।

पत्र लेखन
किसी समाचार पत्र के संपादक को कोरोनावायरस के प्रति जनसाधारण को सचेत करते हुए पत्र लिखे लोगों को इस महामारी से बचने के उपाय बताएं।
प्रेषक
मकान नंबर 57- 58
एसडीएम कॉलोनी
आजाद नगर, हिसार
हरियाणा
सेवा में
संपादक महोदय जी
दैनिक भास्कर
हिसार
विषय कोरोना वायरस के प्रति जनसाधारण को सचेत करने हेतु पत्र
मैं आज आपके समाचार पत्र के माध्यम से जनसाधारण को सचेत करना चाहता चाहती /चाहता हूं। जैसा कि आप सब जानते हैं कि कोरोनावायरस से अब एक वैश्विक महामारी फैल चुकी है ।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसे एक वैश्विक महामारी माना है। जिसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि हालात को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि इस वायरस का अब तक कोई पुख्ता इलाज नहीं किया जा सका है ।इसलिए सावधानी ही बचाव है। कोरोना से हारे नहीं ,रोकथाम व बचाव ही जरूरी है ।कोरोना को लेकर कई अफवाहें फैलाई जा रही है जोकि निदान की बजाय डर अधिक पैदा कर रही है। अफवाहों पर ध्यान देने की बजाय रोकथाम पर कार्य करना शुरू करना होगा ।
भारत सरकार द्वारा रोकथाम को लेकर कुछ सुझाव दिए गए हैं जो कि इस प्रकार से हैं।---
 ऐसे पहचाने लक्षण
***संक्रमण होने पर पहले बुखार और फिर सिर दर्द होता है   फिर सूखी खांसी होती है एक हफ्ते के बाद सांस लेने में      परेशानी होने लगती है और मांसपेशियों में दर्द होता है         इस दौरान मरीज को अस्पताल में भर्ती करना पड़            सकता है।
क्या करें
1.निजी सफाई का ध्यान रखें।
2.श्वास लेने संबंधी शिष्टाचार का पालन करें । खांसते व छींकते समय मुंह को ढके।
3 .जब हाथ गंदे दिखे यह बार-बार साबुन या सेनीटइजर से 20 सेकंड तक अपने हाथों को धोएं।

4.बिना हाथ धोए। अपनी आंखें व नाक और मुंह हाथ न लगाएं।

5.नैपकिन व टिशु को इस्तेमाल करने के बाद कूड़ा दान में ही डालें इस्तेमाल किए गए नैपकिन या टिशू या मास्क को इधर-उधर न सकें।
6.टिशू नहीं है तो खास है या सीखते वक्त अपनी बाजू का     इस्तेमाल करें।
7.विटामिन सी युक्त फल खाएं साथ ही शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
8. तबीयत नासाज लगे तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
9.लॉक डाउन का सही में पालन करें।
10.जब तक जरूरी ना हो तब तक बाहर ना निकले।
11.सार्वजनिक जगहों या खुली जगह पर न थूकें।
12.मांस का सेवन ना करें।
13.घर के बच्चों व बुजुर्गों का ध्यान रखें।
14.घर में रहकर ही सृजनात्मक कार्य करें।
15.घर में रहकर ही हम अपने आप को अपने देश अपने        राज्य को अपने शहर को बता सकते हैं।
16. मजदूर व जरूरतमंदों की मदद करें।
17. हो सके तो कोरोना रिलीफ फंड में आर्थिक योगदान भी दें।

मुझे उम्मीद है आप मेरे द्वारा दी गई सलाह को अपने समाचार पत्र में स्थान देंगे ‌।
 धन्यवाद
भवदीय
देश का एक सजग नागरिक