1 मई,2020
बहुत-बहुत शुभकामनाएं
खूबसूरत दुनिया को बनाने वाले मजदूरों के संघर्ष को सलाम श्रम व श्रमिक ही मानव और मानवता की बुनियाद है।
विश्व मजदूर दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
मजदूर दिवस से संबंधित कुछ श्लोक
मजदूर दिवस से संबंधित कुछ कोटेशन
हाथों में लाठी है
मजबूत उसकी कद काठी है।
हर बाधा को कर देता है दूर
दुनिया उसे कहती है मजदूर
आने वाले जाने वालों के लिए
आदमी मजदूर है राहे बनाने के लिए
भूख से गरीबी से मजबूर है
वह और कोई नहीं केवल मजदूर है।
आज 1मई मजदूर दिवस पर केदारनाथ अग्रवाल की कविता
एक हथौड़ेवाला घर में और हुआ !
हाथी सा बलवान,
जहाजी हाथों वाला और हुआ !
सूरज-सा इन्सान,
तरेरी आँखोंवाला और हुआ !!
एक हथौड़ेवाला घर में और हुआ!
माता रही विचार,
अँधेरा हरनेवाला और हुआ !
दादा रहे निहार,
सबेरा करनेवाला और हुआ !!
एक हथौड़ेवाला घर में और हुआ !
जनता रही पुकार,
सलामत लानेवाला और हुआ !
सुन ले री सरकार!
कयामत ढानेवाला और हुआ !!
हालातों से लड़ता हुआ
सोच को से शोषित होता हुआ
खुश और मस्त
रोटी के लिए तड़पता हुआ
शोषण का शिकार
फिर भी हर हाल में खुश होना
कोई कलम का सिपाही तुम कोई मैदान का
कोई सरहदओ है कोई अस्पतालों का
कोई सड़कों पर मजदूरी करता है तो कोई कारखानों में
कोई कलम कलम के द्वारा मजदूरी करता है
मजबूत है मजबूत