5955758281021487 Hindi sahitya : SLC के लिए प्रार्थना पत्र
SLC के लिए प्रार्थना पत्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
SLC के लिए प्रार्थना पत्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 8 मई 2020

स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र देने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल को प्रार्थना पत्र लिखिए

स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र देने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल को प्रार्थना पत्र लिखिए।
school leaving certificate
S .L.C certificate
SLC लेने हेतु स्कूल के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए।
सेवा में
प्रधानाचार्य जी
---------------विद्यालय
---------_--------नगर
विषय-स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र लेने हेतु प्रार्थना पत्र
श्रीमान जी
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में-------कक्षा का छात्र हूं। पिछले सप्ताह मेरे पिताजी का स्थानांतरण ---------से -----------हो गया है हमारा पूरा परिवार यहां से जा रहा है तथा मुझे भी उन्हीं के साथ है जाना पड़ेगा यहां मेरे रहने का कोई अन्य विकल्प नहीं है इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि आप मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र देने की कृपा करें ताकि मैं सही समय पर दूसरे विद्यालय में प्रवेश ले सकूं आपकी इस कृपा के मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम-----------------
कक्षा---------------
अनुक्रमांक--------------
दिनांक---------