5955758281021487 Hindi sahitya : उपन्यासों में विषय वर्णन
उपन्यासों में विषय वर्णन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उपन्यासों में विषय वर्णन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 16 जुलाई 2020

हिंदी साहित्य मैं उपन्यासों का विषय वर्णन

उपन्यासों का विषय वर्णन

1. निर्मला- प्रेमचंद जी
दहेज प्रथा और अनमेंल विवाह पर आधारित।

2. तितली -जयशंकर प्रसाद
ग्रामीण जीवन को केन्द्र मे रखकर नारी की कहानी।

3. सुनीता--जैनेन्द्र कुमार
विधवा विवाह पर आधारित उपन्यास।

4. परख- जैनेंद्र कुमार
विधवा विवाह पर आधारित।

5. त्यागपत्र -जैनेन्द्र कुमार
मृणाल नामक भाग्यहीन युवती के जीवन पर आधारित।

6. सुखदा--जैनेन्द्र कुमार
सुखदा के जीवन पर आधारित

7. नदी के द्वीप--अज्ञेय
यौन संबंधों को केन्द्र बनाकर जीवन की परिक्रमा दर्शाया गया है।

8. अपने अपने अजनबी --अज्ञेय
सेल्मा कैंसर से पीड़ित महिला है और योको एक नवयुवती

9. दिव्या--यशपाल 
बौद्धकाल की घटनाओं पर आधारित दलित पीड़ित नारी की करुण कथा है।

10. तिरिया चरित्तर-शिवमूर्ति 
नायिका विमल के साथ ससुर का अमानवीय व्यवहार

11. अग्निगर्भा--अमृतलाल नागर
दहेज और नारी दमन का निकृष्टतम रूप

12. बूंद और समुद्र --अमृतलाल नागर
विधवाओं की विडंबन