उपन्यासों का विषय वर्णन
1. निर्मला- प्रेमचंद जी
दहेज प्रथा और अनमेंल विवाह पर आधारित।
2. तितली -जयशंकर प्रसाद
ग्रामीण जीवन को केन्द्र मे रखकर नारी की कहानी।
3. सुनीता--जैनेन्द्र कुमार
विधवा विवाह पर आधारित उपन्यास।
4. परख- जैनेंद्र कुमार
विधवा विवाह पर आधारित।
5. त्यागपत्र -जैनेन्द्र कुमार
मृणाल नामक भाग्यहीन युवती के जीवन पर आधारित।
6. सुखदा--जैनेन्द्र कुमार
सुखदा के जीवन पर आधारित
7. नदी के द्वीप--अज्ञेय
यौन संबंधों को केन्द्र बनाकर जीवन की परिक्रमा दर्शाया गया है।
8. अपने अपने अजनबी --अज्ञेय
सेल्मा कैंसर से पीड़ित महिला है और योको एक नवयुवती
9. दिव्या--यशपाल
बौद्धकाल की घटनाओं पर आधारित दलित पीड़ित नारी की करुण कथा है।
10. तिरिया चरित्तर-शिवमूर्ति
नायिका विमल के साथ ससुर का अमानवीय व्यवहार
11. अग्निगर्भा--अमृतलाल नागर
दहेज और नारी दमन का निकृष्टतम रूप
12. बूंद और समुद्र --अमृतलाल नागर
विधवाओं की विडंबन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें