5955758281021487 Hindi sahitya : विश्वविद्यालय में रिअपीयर के के अंक कैसे दिए जाएं

गुरुवार, 2 जुलाई 2020

विश्वविद्यालय में रिअपीयर के के अंक कैसे दिए जाएं

विश्व हरियाणा में विश्वविद्यालय में रिअपीयर आने वाले छात्रों को किस प्रकार दिए जाएं हम
प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में हरियाणा कोरिया बीयर वाली परीक्षाएं किस आधार पर अंक दिए जाएं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है बुधवार यानी 1 जुलाई को सभी विश्वविद्यालयों के परीक्षा नियंत्रक की बैठक हुई है महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक मैं इसके बाद रिपोर्ट उच्च शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को सौंपी गई है यह बैठक 1 जुलाई को दोपहर बाद महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में शुरू हुई और देर शाम तक चलती रही बैठक में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार एमडीयू रोहतक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी आइजीयू मीरपुर चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी मुरथल यूनिवर्सिटी चौधरी देवी लाल के परीक्षा नियंत्रक शामिल हुए।
इवन सेमेस्टर की रिअपीयर को लेकर होगा फैसला
बैठक में इवन सेमेस्टर यानी दूसरे चौथे छठे और आठवें सेमेस्टर रिअपीयर की परीक्षाओं को लेकर चर्चा हुई विद्यार्थियों को किस आधार पर आग लगाए जाए इसको लेकर शुरू से ही विश्वविद्यालय प्रशासन और विद्यार्थियों के बीच असमंजस की स्थिति थी विद्यार्थियों की मांग और विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सरकार को भेजे गए पत्र के बाद परीक्षा नियंत्रक ओ की कमेटी बनाई और उसकी रिपोर्ट पुस्तक पुस्तक विभाग को सौंप दी जल्द ही इस पर कोई अहम फैसला लिया जाएगा।
रेगुलर विश्व के लगाए जा चुके हैं अंक
इस कमेटी की रिपोर्ट में विद्यार्थियों की मई में परीक्षा रद्द की गई और रिअपीयर के परीक्षा के अंक देने का विकल्प सजाया जा रहा है कोविड-19 के चलते रेगुलर परीक्षा रद्द कर दी गई है वहीं रेगुलर परीक्षाओं की जगह पर विद्यार्थियों को पिछले संस्थाओं के अंग वह इंटरनल अंकों के आधार पर अंक दिए जा रहे हैं
पता रिअपीयर के बारे में भी सोचा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें