प्रश्न 1- किस युग को आधुनिक हिन्दी कविता का सिंहद्वार कहा जाता है।
उत्तर - भारतेन्दु युग को ।
प्रश्न 2- द्विवेदी युग के प्रवर्तक कौन थे।
उत्तर - महावीर प्रसाद द्विवेदी ।
प्रश्न 3- हिन्दी का पहला सामाजिक उपन्यास कौन सा माना जाता है।
उत्तर - भाग्यवती ।
प्रश्न 4- सन् 1950 से पहले हिन्दी् कविता किस कविता के रूप में जानी जाती थी।
उत्तर - प्रयोगवादी ।
प्रश्न 5- ब्रज भाषा का सर्वोत्तम कवि है।
उत्तर - सूरदास ।
प्रश्न 6- आदिकाल के बाद हिन्दी में किस साहित्य का उदय हुआ ।
उत्तर - भक्ति साहित्य का ।
प्रश्न 7- निर्गुण भक्ति काव्य के प्रमुख कवि है।
उत्तर - कबीरदास ।
प्रश्न 8- किस काल को स्वर्णकाल कहा जाता है।
उत्तर - भक्ति काल को ।
प्रश्न 9- हिन्दी का आदि कवि किसे माना जाता है।
उत्तर - स्व्यंभू ।
प्रश्न 10- आधुनिक काल का समय कब से माना जाता है।
उत्तर - 1900 से अब तक ।
प्रश्न 11- जयशंकर प्रसाद की सर्वश्रेष्ठ रचना कौन सी है।
उत्तर - कामायनी ।
प्रश्न 12- बिहारी ने क्या लिखे है।
उत्तर - दोहे ।
प्रश्न 13- कबीर किसके शिष्य थे।
उत्तर - रामानन्द ।
प्रश्न 14- पद्यावत महाकाव्य कौन सी भाषा में लिखा है।
उत्तर - अवधी ।
प्रश्न 15- चप्पू किसे कहा जाता है।
उत्तर - गद्य और पद्य मिश्रित रचनाओं को ।
प्रश्न 16- कलाधर उपनाम से कविता कौन से कवि लिखते थे।
उत्तर - जयशंकर प्रसाद ।
प्रश्न 17- रस निधि किस कवि का उपनाम है।
उत्तर - पृथ्वी सिंह ।
प्रश्न 18- प्रेमचन्द्र के अधुरे उपन्यांस का नाम है।
उत्तर - मंगलसूत्र ।
प्रश्न 19- हिन्दी का सर्वाधिक नाटककार कौन है।
उत्तर - जयशंकर प्रसाद ।
प्रश्न 20- तुलसीकृत रामचरित मानस में कौन सी भाषा का प्रयोग किया गया है।
उत्तर - अवधी भाषा का प्रयोग किया गया है।
प्रश्न 21- एकांकी के जन्मदाता कौन है।
उत्तर - धर्मवीर भारती ।
प्रश्न 22- मीराबाई ने किस भाव से कृष्ण की उपासना की ।
उत्तर - माधुर्य भाव से ।
प्रश्न 23- रामचरित मानस का प्रधान रस है।
उत्तर - शान्त रस ।
प्रश्न 24- सबसे पहले अपनी आत्मकथा हिन्दी में किसने लिखी ।
उत्तर - डॉं. राजेन्द्र प्रसाद ने ।
प्रश्न 25- हिन्दी कविता का पहला महाकाव्य् कौन सा है।
उत्तर - पृथ्वीराज रासो ।
प्रश्न 26- हिन्दी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम क्या है।
उत्तर - उदन्ड मार्तण्ड ।
प्रश्न 27- हिन्दी साहित्य की प्रथम कहानी है।
उत्तर - इन्दुमती ।
प्रश्न 28- आंचलिक रचनाऍं किससे सम्बन्धित होती है।
उत्तर - क्षेत्र विषेश से ।
प्रश्न 29- पृथ्वीराज रासो किस काल की रचना है ।
उत्तर - आदिकाल की ।
प्रश्न 30- हिन्दी गद्य का जन्म दाता किसको माना जाता है।
उत्तर - भारतेन्दु हरिचन्द्र जी को ।
प्रश्न 31- कवि कालिदास की ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ का हिन्दी अनुवाद किसने किया।
उत्तर - राजा लक्ष्मणसिंह ने ।
प्रश्न 32- पद्य साहित्य को कितने भागों में बॉंटा गया है।
उत्तर - पन्द्रह भागों में ।
प्रश्न 33- कवि नरेन्द्र शर्मा ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के निधन से प्रभावित होकर कौन सी रचना की ।
उत्तर - रक्त चन्दन की रचना की ।
प्रश्न 34- नाट्यशास्त्रकारों द्वारा अमान्य रस कौन सा है।
उत्तर - वीभत्स रस ।
प्रश्न 35- काव्य शास्त्र का प्राचीनतम नाम क्या था।
उत्तर - अलंकार शास्त्र ।
प्रश्न 36- रीति सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे।
उत्तर - आचार्य वामन ।
प्रश्न 37- हिन्दी में काव्य शास्त्र के प्रथम आचार्य कौन है।
उत्तर - केशवदास ।
प्रश्न 38- साहित्य शब्द् किस शब्द से बना है।
उत्तर - सहित शब्द से बना है।
प्रश्न 39- हिन्दी साहित्य में जीवनी साहित्य का प्रारम्भ कौन से युग में हुआ ।
उत्तर - भारतेंदु युग में ।
प्रश्न 40- हिन्दी भाषा और सांहित्य के लेखक है।
उत्तर - श्यामसुंदरदास ।
प्रश्न 41- मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है । यह किसने कहा ।
उत्तर - अरस्तू ने ।
प्रश्न 42- भाषा किसे कहते है।
उत्तर - मनुष्य अपने मानसिक विचारों की अभिव्यक्ति के लिए जिस माध्यम का प्रयोग करता है। वह भाषा कहलाती है।
प्रश्न 43- भाषा शब्द की उत्पत्ति कहॉ से हुई है।
उत्तर - भाषा शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के भाष धातु से हुई है।
प्रश्न 44- सामान्य् शब्दों मे हम भाषा को किस तरह से व्यक्तु करेगे ।
उत्तर - भाषा वह साधन है । जिसके द्वारा मनुष्य अपने भावों या विचारों को बोलकर या लिखकर दूसरे मनुष्यो तक पहुँचाता है।
प्रश्न 45- भाषा को मोटे रूप में कितने भागों मे बांटा गया है।
उत्तर - भाषा को मोटे रूप में 2 भागों मे बांटा गया है।
1. लिखित भाषा
2. मौखिक भाषा
प्रश्न 46- हिन्दी भाषा का सम्बंन्ध किस लिपि से है।
उत्तर - देवनागरी लिपि से है.
•───────────────────•
1. निम्न में से कौन अधिकारी के नाम से विख्यात थे ?
(अ) नंददास (ब) छीतस्वामी
(स) कृष्णदास ✔️ (द) परमानंददास
2. सुमेलित कीजिए-
(कवि) (जन्म स्थान)
(क) परमानंददास 1. सूकरक्षेत्र के अनुसार गांव में
(ख) कृष्णदास 2. कन्नौज (उत्तरप्रदेश)
(ग) नंददास 3. आंतरी गांव (भरतपुर)
(घ) गोविन्द स्वामी 4. रामनगर राज्य के चिलोतरा गाँव में
कूट –
क ख ग घ
(अ) 4 2 1 3
(ब) 2 4 1 3 ✔️
(स) 2 4 3 1
(द) 2 1 4 3
3. नंददास द्वारा रचित एक प्रकार का पर्याय कोशग्रन्थ है ?
(अ) रूपमंजरी (ब) अनेकार्थ मंजरी✔️
(स) रास पंचाध्यायी (द) राम मंजरी
4. शब्दों के प्रति सजग होने के कारण किस कवि को ’जङिया’ की उपाधि प्रदान की गई ?
(अ) कृष्णदास (ब) परमानंद दास
(स) चतुर्भुजदास (द) नंददास✔️
5. ’भँवरगीत’ नंददास के परिपक्क दर्शनज्ञान, विवेकबुद्धि, तार्किक शैली और कृष्ण भक्ति का परिचायक काव्य है। ’भंवरगीत’, के पूर्वार्द्ध में गोपी-उद्धव संवाद है और उत्तरार्द्ध में कृष्ण-प्रेम में गोपियों की विरहदशा का वर्णन है।’ कथन है ?
(अ) आचार्य शुक्ल (ब) डाॅ. नगेन्द्र✔️
(स) हजारी प्रसाद द्विवेदी (द) गणपतिचन्द्र गुप्त
6. नंददास ने अपनी किस कृति में लौकिक व अलौकिक प्रेम को समन्वित रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है ?
(अ) नंदपदावली (ब) सुदामाचरित में
(स) रास पंचाध्यायी✔️ (द) राम मंजरी में
7. नंददास कृत रचनाएँ है ?
(अ) रूक्मिणीमंगल, भंवरगीत, रासपंचाध्यायी
(ब) सुदामाचरित, श्याम सगाई, अनेकार्थ मंजरी
(स) रूपमंजरी, राममंजरी, विरहमंजरी, नाममंजरी
(द) उपर्युक्त सभी✔️
8. निम्न में से किस कवि को संगीत शास्त्र का पूर्ण ज्ञान था एवं जिनके पास तानसेन भी गायन कला सीखने आते थे ?
(अ) परमानंददास (ब) कृष्णदास
(स) गोविन्द स्वामी✔️ (द) चतुर्भुजदास
9. ’अहो विधना। तापै अचरा पसार मांगो, जनम-जनम दीजो मोहि, याही ब्रज वासिनो’ पद के रचयिता है ?
(अ) गोविन्द स्वामी (ब) चतुर्भुज दास
(स) छीत्त स्वामी ✔️ (द) कृष्णदास
10. राधावल्लभ सम्प्रदाय के प्रवर्तक है ?
(अ) हरिराम व्यास (ब) हित हरिवंश गोस्वामी✔️
(स) हरिदास निरंजनी (द) चतुर्भुज दास
11. ’बङौ अभाग्य अनन्य सभा को उठि गयौ ठाठ सिंगार’ हित हरिवंश की मृत्यु पर यह पंक्ति किसने कही ?
(अ) चतुर्भुज दास ने (ब) हरिराम व्यास ने✔️
(स) दामोदर व्यास ने (द) ध्रुवदास ने
12. ’सबसौ हित निष्काम मति वृंदावन विश्राम, राधावल्लभ को हृदय ध्यान मुख नाम’ पंक्तियों के रचयिता है ?
(अ) दामोदर व्यासस (ब) हित हरिवंश✔️
(स) हरिराम व्यास (द) ध्रुवदास
13. हरिराम व्यास कृत रचना है ?
(अ) ’व्यासवाणी’, ’रागमाला’✔️ (ब) सेवकवाणी
(स) द्वादशयश (द) मंगलसार यश
14. कृष्ण काव्य में सर्वाधिक रचना करने वाले कवि थे?
(अ) नेहि नागरीदास (ब) ध्रुवदास ✔️
(स) हरिदास निरंजनी (द) चैतन्य महाप्रभु
15. ’हितवानी’ एवं ’नित्य विहार’ के रचयिता है ?
(अ) नेहि नागरीदास✔️ (ब) धु्रवदास
(स) चैतन्य महाप्रभु (द) हित हरिवंश
16. निम्न में से किस सम्प्रदाय में निकुंज बिहारी कृष्ण की आराधना की जाती है ?
(अ) हरिदासी या सखी सम्प्रदाय में✔️
(ब) राधावल्लभ सम्प्रदाय में
(स) गौङीय सम्प्रदाय में
(द) माधव सम्प्रदाय में
17. सुमेलित कीजिए –
(कवि) (जन्मस्थान)
(क) निम्बार्काचार्य 1. देवबंद, सहारनपुर में
(ख) चैतन्यमहाप्रभु 2. ओरछा में
(ग) ध्रुवदास 3. वैल्लारी जिले के निम्बापुर नगर में
(घ) हरिराम व्यास 4. बंगाल के नवद्वीप नामक स्थान पर।
कूट-
क ख ग घ
(अ) 1 2 3 4
(ब) 3 4 2 1
(स) 3 4 1 2✔️
(द) 2 4 3 1
18. निम्न में से किसके बचपन का नाम विश्वम्भर था एवं घर में उन्हें ’निमाई नाम से पुकारा जाता था ?
(अ) चैतन्य महाप्रभु ✔️ (ब) निम्बार्काचार्य
(स) विष्णुस्वामी (द) हितहरिवंश
19. निम्बार्काचार्य कृत रचनाएँ है ?
(अ) वेदांत पारिजात सौरभ, दशश्लोकी
(ब) श्री कृष्ण स्तवराज, मंत्र रहस्य
(स) प्रपन्न कल्पावली
(द) उपर्युक्त सभी ✔️
20. चैतन्य मत या गौङीय सम्प्रदाय का दार्शनिक सिद्धान्त कहलाता है ?
(अ) अचिन्त्य भेदाभेद ✔️ (ब) भेदाभेद
(स) द्वैतमत (द) विशिष्टाद्वैत
21. ’जग सुहाग मिथ्या री सजनी, हावा हो मिट जासी वरन करयां हरि अविनासी, म्हारो काल व्याल न खासी’ पद है ?
(अ) रसखान (ब) मीराँ बाई ✔️
(स) चतुर्भुज दास (द) परमानंद दास
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें