5955758281021487 Hindi sahitya : ई-मेल किसे कहते हैं इसका अर्थ व प्रक्रिया पर प्रकाश डालिए

गुरुवार, 14 जनवरी 2021

ई-मेल किसे कहते हैं इसका अर्थ व प्रक्रिया पर प्रकाश डालिए

ई-मेल किसे कहते हैं इसका अर्थ स्वरूप व प्रक्रिया पर प्रकाश डालिए।

b.a. सेकंड ईयर
सेमेस्टर 3

ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल है ।नेटवर्क द्वारा एक-दूसरे कंप्यूटर तक सूचना का संचार किया जाता है एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर जो सूचनाएं भेजी जाती हैं उसे दूसरे कंप्यूटर पर पढ़ा जा सकता है तथा मुद्रित किया जा सकता है उसे सुरक्षित रखा जा सकता है।
इंटरनेट की सबसे लोकप्रिय सेवा ईमेल है इसका प्रयोग कहीं भी बैठा हुआ व्यक्ति दुनिया के किसी भी कोने में अपना संदेश तुरंत भेज सकता है कहा जा सकता है कि मेल का तात्पर्य डाक से है इलेक्ट्रॉनिक रूप में एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर कहते हैं।
यह मेल बॉक्स केंद्रीय कंप्यूटर पर उपस्थित डिस्क पर होता है इस मेल बॉक्स पर जो पता होता है उसे ईमेल पता कहती हैं जब हमने किसी को भी मेल भेजनी होती है तो हमें उसके ईमेल का पता मालूम होना चाहिए वोट मेल याहू ड्रा मेल आदि प्रमुख इंटरनेट सरवर हैं इनमें से कुछ सरवर मुफ्त में डाक भेजने प्राप्त करने तथा अपना खाता खोलने की सुविधा प्रदान करते हैं।
ई-मेल की प्रमुख विशेषताएं
ई-मेल की प्रमुख विशेषता यह है कि यह वनवे एकतरफा पद्धति है यह टेलीफोन की भांति एक समय में दोनों से यानी दो व्यक्तियों की बातचीत नहीं करवा सकती इसकी सूचना प्रदान करने की गति बहुत तेज होती है यदि डाक प्राप्त करता का कंप्यूटर बंद भी हो तब भी यह डाक बॉक्स में सम्मिलित हो जाती है कंप्यूटर चालू होने पर यह डाक प्राप्त करता को प्राप्त हो जाती है ईमेल भेजने वाले को ईमेल किए जाने की सूचना भी प्राप्त हो जाती है आरंभ में यह सुविधा केवल अंग्रेजी में ही उपलब्ध थी लेकिन अब यह सुविधा हिंदी में भी उपलब्ध है वह दुनिया के नाम से हिंदी को पोर्टल भी इंटरनेट पर आ चुका है ईमेल की सहायता से हिंदी में भी मेल भेजी जा सकती है अब हिंदी में कंप्यूटर पर हर प्रकार का काम किया जा रहा है।
ईमेल भेजने की प्रक्रिया
ईमेल भेजना प्राप्त करना देखना ईमेल खाता बंद आने के बाद ही खाता धारी को उसका पता बताया जाता है जिसका प्रयोग आप ईमेल भेजने में कर सकते हैं यदि खाता धारी का ईमेल नहीं है तो उसे मेल नहीं भेजी जा सकती उदाहरण
Raj at hotmail.com
Prem @ gmail.com
GCC Vani @ red clip.com
ईमेल पता बाएं से दाएं ओर यानी लेफ्ट से राइट की तरफ पढ़ा जाता है जैसे रवि एट द hotmail.com सुरेश एट द gmail.com।
राज और प्रेम प्रयोग करता का नाम है
हॉटमेल व जीमेल संगठनों के नाम पर जो वह संगठन है जो ईमेल सर्विस प्रोवाइड कर रहे हैं। कौन से अभिप्राय व्यापारिक संगठन से है
ईमेल भेजना
ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले आपको अपने खाते में साइन इन करना होगा इसके लिए आप पहले ब्राउजरविंडो के एड्रेस बार में www.gmail.com टाइप करके एंटर की को दबाएं इसके बाद जीमेल का मुख्य पृष्ठ खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा फिर यूजरनेम बॉक्स में अपना यूजरनेम जो भी आपका यूजरनम है और पासवर्ड एडिट बॉक्स में डाल कर आप पासवर्ड टाइप करके साइन इन बटन पर क्लिक करें।
तत्पश्चात अपना लेटर बॉक्स या इनबॉक्स खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा इनबॉक्स खुलने के बाद बाय और कंपोज मेल विकल्प पर क्लिक करें इससे ईमेल लिखने का डायलॉग बॉक्स या फार्म स्क्रीन पर आ जाएगा
2 टेक्स्ट बॉक्स उस व्यक्ति का ईमेल पता भरें जिसे आप मेल करना चाहते हैं जैसे उदाहरण के लिए राय एट द रेट hotmail.com या प्रेम एट द gmail.com इसके नीचे सब्जेक्ट एक्स बॉक्स आएगा जिसमें पत्र का भी से टाइप करके जैसे बर्थडे पार्टीनीचे दिए गए बड़े बॉक्स में अपना संदेश टाइप कर ले इन सभी क्रियाओं को करने के बाद तू शीर्षक के ठीक ऊपर सेंड बटन को क्लिक करें आपका संदेश तुरंत ही चला जाएगा अपनी स्क्रीन पर वापस लौटे और सेंड में देखे तो आपको सेंड दिखा देगा
ई-मेल को देखना
ई-मेल को देखना और पढ़ना बहुत ही आसान कार्य है निम्नलिखित क्रियाओं इसमें की जाती है
अपने वेब ब्राउज़र या एड्रेस बारे में ईमेल आईडी अर्थात जो आपकी ईमेल आईडी है और पासवर्ड है वह टाइप करें और साइन इन करें इन वह इनबॉक्स में जाएं और आपने बॉक्स में की थी अनुसार पूरी सूचनाएं जो भी मिला आप इसके ऊपर आए हैं आप देख सकते हैं ईमेल पढ़ने के लिए संदेश के विषय पर अपना कर ले जाकर क्लिक करके स्क्रोल करते हुए आप सभी सूचनाएं जान सकते हैं अपने अनुसार जो आपको काम की मेल लगती हैं वह किसी अनुसार आप कभी भी उनको दोबारा देख सकते हैं जो आपके काम की नहीं है उनको आप डिलीट भी कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें