5955758281021487 Hindi sahitya : भारतीय स्टेट बैंक मुंबई के महाप्रबंधक को लिपिक पद के लिए आवेदन पत्र लिखिए।

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

भारतीय स्टेट बैंक मुंबई के महाप्रबंधक को लिपिक पद के लिए आवेदन पत्र लिखिए।

भारतीय स्टेट बैंक मुंबई के महाप्रबंधक को लिपिक पद के लिए आवेदन पत्र लिखिए
प्रति
महाप्रबंधक
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
मुंबई
विषय- लिपिक पद हेतु आवेदन पत्र
मान्यवर
दिनांक 24 मई ,2020 महाराष्ट्र टाइम्स प्रकाशित विज्ञापन से ज्ञात हुआ कि आप के कार्यालय में लिपिकों की आवश्यकता है मैं स्वयं को इस पद के योग्य मानकर आवेदन प्रस्तुत कर रही हूं। मेरा संक्षिप्त व्यक्तिगत विवरण निम्नलिखित है।
नाम -सुमन शर्मा
पिता का नाम -श्री विजय कुमार
जन्म तिथि -14 दिसंबर, 1987
पता -4/ 75 गोकलपुरी, दिल्ली

शैक्षणिक योग्यताएं


दसवीं  कक्षा- सीबीएसई दिल्ली।   2002     65 %
बारहवीं कक्षा -सीबीएसई दिल्ली  2004      72 %
B.A. -*दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली 2007.  65 %
M.A. दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली   2009    62 %
कंप्यूटर कोर्स वी वर्षीय पाठ्यक्रम (एप्टेक कंप्यूटर लर्निंग सेंटर ),2011
अनुभव -सहारा कोपरेटिव बैंक में क्लर्क के पद पर 3 साल
आशा है कि आप मेरी योग्यताओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर सेवा का अवसर प्रदान करेंगे,। 
 धन्यवाद 
भवदीया
सुमन शर्मा 
हस्ताक्षर ----------
 दिनांक-----------
संलग्न   -शैक्षणिक एवं अनुभव प्रमाण पत्र की                         छायाप्रति

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें